बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम विधायक गुलाब कमरों का क्षेत्र, क्षेत्र की जनता परेशान यह कौन से विकास है समझ के बाहर

भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम परेशान होकर

जिला कोरिया जनकपुर का मामला सुर्खियां बटोर रहा अपने आप में विधायक गुलाब कमरों का क्षेत्र, क्षेत्र की जनता परेशान यह कौन से विकास है समझ के बाहर , ऐसी विकास कभी ना देखी होगी न देखोगे जिस तरह विधायक गुलाब कमरों के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है , बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम 25 गांव के ग्रामीण परेशान फिर कौन से विकास कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने किया है अपने क्षेत्र में रेता की कालाबाजारी तो रोक नहीं पाए दिनांक: 16/08/2022 को ग्रामीणों ने किया चक्का जाम बिजली की समस्या को लेकर

कोरिया जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम दोनों ओर लगी वाहनों की लम्बी लाइन । 25 गांव के ग्रामीण जनकपुर फीडर से जोड़ने की कर रहे मांग

बी ओ – आप को बता दे कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 ग्रामो में बिजली की समस्या बनी रहती है जिसको लेकर ग्रामीण भरतपुर से सीधी मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर मांग कर रहे है कि हमे जनकपुर फिड से जोड़ा जाए जिससे हम लोगो को बिजली की समस्या से न परेशान होना पड़े ।

भरतपुर में बिजली की समस्या हमेसा रहती है और एक मिनट भी बिजली नही रहती है बिजली विभाग के कर्मचारी सोते रहते है और फोन नही उठाते है जब तक हम लोगो की समस्या का समाधान नही होगा तब तक रोड में पड़े रहेंगे

बाइट – 1 रविशंकर सिंह (जिला पंचायत सदस्य ,जनकपुर

भरतपुर में बिजली नही रहती है जिसको लेकर चक्का जाम किया गया है और जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी उच्च अधिकारी यह नही आयेंगे और हमे आश्वाशन नही देंगे तब तक हम यह से नही हटेंगे और कल फिर से चक्का जाम करेंगे

बाइट – 2 अरमान मोहम्मद (उप सरपंच ) भरतपुर

हम लोगो के द्वारा कई बार भरतपुर में बिजली की समस्या को लेकर शिकायत किये थे हम लोगो को एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा आश्वासन दिया गया था मगर आज तक हम लोगो की बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है जिसको लेकर आज हम सब ग्रामीण सड़को में उतर कर चक्का जाम कर रहे है

बाइट – 3 बृजभूषण सिंह (सरपंच ) भरतपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.