महाप्रबंधक ने दिया एक लाख रुपए का मैचिंग ग्रांट,, दिल्ली को हराकर पठानकोट की टीम स्वर्ण कप के फाइनल में…

kamrun nisha.

जिला कोरिया बैकुंठपुर चर्चा में चल रहा फुटबॉल मैच मे , दिल्ली को हराकर पठानकोट की टीम स्वर्ण कप के फाइनल में…..

महाप्रबंधक ने दिया एक लाख रुपए का मैचिंग ग्रांट…..

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पठानकोट के गोलकीपर को

काश्मीर और पठानकोट के बीच होगा फाइनल मुकाबला….

चर्चा कालरी………. महाजन स्टेडियम के विशाल प्रांगण में चल रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे लंबे समय से आयोजित किया जाने वाला फुटबॉल प्रतियोगिता 48 वां अखिल भारतीय सेशन स्मृति स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के 11 वे दिन लगभग 20 000 खेल प्रेमी दर्शकों की जबरदस्त उपस्थिति में प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली फुटबॉल क्लब दिल्ली और पठानकोट की टीम के मध्य बेहद रोमांचक शानदार मैच खेल प्रेमी दर्शकों को देखने को मिला पूर्व परंपरा की भांति राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम झा अध्यक्ष सौम्या महिला मंडल बैकुंठपुर क्षेत्र ,श्रीमती वसुंधरा कुमार सचिव महिला मंडल ,श्रीमती मनीषा गुप्ता ,श्रीमती उर्मिला मांडवी ,श्रीमती संध्या रामावत श्रीमती रेनू गुप्ता, श्रीमती बीना सिंह ,श्रीमती शंभू लाल, श्रीमती मनीषा मंजरी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का पहले सेमी फाइनल मैच की शुरुआत की गई मैच प्रारंभ होते ही दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया पहले हाफ के खेल के दौरान दिल्ली की टीम ने काफी अच्छा प्रयास किया किंतु उनके प्रयास का जवाब देते हुए पठानकोट की टीम भी आक्रामक खेल में लग गई किंतु दिल्ली के टीम के गोलकीपर ने पठानकोट के सभी प्रयासों को विफल कर दिया मध्यांतर के बाद के खेल में भी दोनों टीम बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करती रही इसके बावजूद निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो सका इसके पश्चात रेफरी के द्वारा 5-5 पेनल्टी शूटआउट करवाइए किंतु इसमें भी बात बराबरी की रही इसके पश्चात छठवें पेनल्टी में भी निर्णय नहीं हो सका और अंत में 7 वे पेनल्टी शूटआउट में पठानकोट की टीम एक गोल से जीत गई
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पठानकोट की टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 31 गोलकीपर अंबुज यादव को मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम झा अध्यक्ष सौम्या महिला मंडल बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा दिया गया श्रीमती पूनम झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बहुत ही बेहतरीन आयोजन है मुझे बेहद खुशी है की मुझे इस प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला, यह प्रतियोगिता निरंतर चलती रहे इस अवसर पर सिमरजीत सिंह खान प्रबंधक जितेंद्र कुमार सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा आर ओ, डॉ अशोक विराजी सचिव फुटबॉल प्रतियोगिता ,एम मांडावी खान सुरक्षा अधिकारी चर्चा प्रवीण कुमार हरेंद्र तिवारी उप प्रबंधक कार्मिक श्री परिहार कार्मिक प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह उपाध्यक्ष आयोजन समिति अजीत लकड़ा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा विवेक जी हरि यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष एचएमएस यूनियन निर्मलकर ,रियाज अहमद, धर्मवीर सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे ,राजू मंडल, लाल बहादुर सिंह ,गोपाल सिंह, महेश यादव , हेमसागर यादव सत्येंद्र तिवारी सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित है जैसे-जैसे खेल अंतिम चरणों की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है खेल का रोमांच पूरे चरम पर पहुंच गया है

महाप्रबंधक के प्रयास से मिला 1 लाख रुपए सहयोग……. स्वर्णका फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन हेतु एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बी.एन .झा के अथक प्रयास से एक लाख रुपए का मैचिंग ग्रांट दिया गया इस हेतु आयोजन समिति ने महाप्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया

      प्रतियोगिता का फाइनल मैच  बुधवार के दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच कश्मीर और पठानकोट की टीम के बीच खेला जाएगा  यह मैच दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.