गौ माता का अगला पैर टूट कर चकनाचूर हो गया और गौ माता कई घंटों तक वहां पर घायल अवस्था लहूलुहान पड़ी अनुराग दुबे ने कराया इलाज और इलाज चल रही।

कमरुन निशा स्टेट हेड

जिला कोरिया बैकुंठपुर के गौ रक्षक अनुराग दुबे उर्फ अन्नू भैया ने अपनी पूरी जिंदगी समर्पण कर दिए गौ माता की रक्षा के लिए और दूसरी ओर गाड़ी चलाने वाले जिनको हम अंधे बोल सकते हैं आंख होते हुए भी अंधे हैं जो गाड़ी को किसी बेजुवान जानवर के ऊपर चढ़ा कर भाग जाते हैं ऐसे लोगों पर तो कार्यवाही होनी चाहिए।

गौ रक्षक अनुराग दुबे उर्फ अन्नू भैया के द्वारा शासन से एवं जिला प्रशासन से अपील की जा रही है की ऐसे गाड़ी चालकों के ऊपर कार्यवाही की जाए जो गाय माता के ऊपर गाड़ी चढ़ा देते हैं उन्हें हरगिस नही छोड़ा जाए। उन पर कारवाही हो तभी गाड़ी चलाने वालों को समझ में आए।

दुर्घटना करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो बेजुबान गौ माता पर गाड़ी चला कर भाग जाते हैं एक्सीडेंट करके लहू लोहान गौ मता को छोड़कर

गौ रक्षक अनुराग दुबे उर्फ अन्नू भैया के द्वारा यह भी अपील की जा रही है कि जिस तरीके आप अपने परिवार अपने बच्चे मां बाप की सेवा करते हैं उसी प्रकार गौ माता का रक्षा भी करो क्योंकि वह अनबोलता है हम लोग अपने दर्द को बता सकते हैं गौ माता अपनी परेशानी अपने दर्द को बयां नहीं कर सकती हम सब को समझना होगा और उनका रक्षा करना होगा जिस तरीके अपनी संतान की रक्षा करते हो उसी तरीके गौ माता का भी रक्षा करो और सुरक्षित रखो

घटना रात 9:00 बजे बैकुंठपुर ओड़गी नाका पेट्रोल पंप के पास कोई अंधे गाड़ी वाले ने एक गौ माता को ठोकर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौ माता का अगला पैर टूट कर चकनाचूर हो गया और गौ माता कई घंटों तक वहां पर घायल अवस्था में लहूलुहान वहीं पर पड़ी थी कई लोगों ने देखा और फोन में जानकारी देकर अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर दी पर किसी ने भी डॉक्टर साहब को बुला करके इस गौ माता के इलाज के लिए अपनी मानवता नहीं दिखाई रात 11:00 बजे बैकुंठपुर रात्रि में सफाई कर रहे सफाई कर्मचारी भाइयों की मदद से घायल गौमाता को अपनी निगरानी में ला करके रखवाया हूं रात में घायल गौ माता की फोटो डॉक्टर साहब को भेजा था तो डॉक्टर साहब ने बोला की हड्डी टूट के अलग हो गई है अगर जुड़ने लाइक होगी तो ठीक नहीं तो गौ माता का पैर काटना पड़ेगा सुबह डॉक्टर साहब को बुला करके घायल गौमाता इलाज कराया गया अनुराग दुबे के द्वारा

Leave a Reply

Your email address will not be published.