मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार जलकर तथा संपत्तिकर का समेकीतकर नहीं पटाने वालों की नल कनेक्शन को काटने की कार्यवाही प्रारंभ।
kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर के अंतर्गत वार्ड में जो नल कनेक्शन का.संपत्तिकर बिल जमा नहीं करेगा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी आज दिनांक 5 सितंबर को बैकुंठपुर नगरपालिका की टीम द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार जलकर तथा संपत्तिकर का समेकीतकर नहीं पटाने वालों की नल कनेक्शन को काटने की कार्यवाही प्रारंभ की गई इन्हें उक्त कार्रवाई से पूर्व लिखित में नोटिस भी दिया गया नोटिस के उपरांत उनके द्वारा नगरपालिका का कर नहीं पटाने के कारण कार्यवाही की जा रहीथा है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी उक्त कार्रवाई में नगर पालिका बैकुंठपुर के अमरेश सिंह जो राम यादव मनोज साहू मनोज भगत आश्रिता महेश्वरी तथा जल प्रदाय से धर्मेंद्र तथा उनकी पूरी टीम कार्रवाई कर रही है नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र के सभी वार्ड वासियों से निवेदन की जा रही है कि समय पर कर जमा करें अगर कनेक्शन कटती है तो उसकी जवाबदारी स्वयं नागरिक होंगे।