धान खरीदी केंद्र धौराटिकरा भाड़ी में सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही समिति प्रबंधक एवं जिला अध्यक्ष अजय कुमार साहू।

स्टेट हेड कमरुल निशा

धान खरीदी केंद्र धौराटिकरा भाड़ी में सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही समिति प्रबंधक एवं जिला अध्यक्ष अजय कुमार साहू

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र धाैराटिकरा भाड़ी के समिति प्रबंधक एवं जिला अध्यक्ष अजय कुमार साहू के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन 1 नवंबर 2022 से एवं जिला प्रशासन कलेक्टर कोरिया के दिशा अनुसार धौराटिकरा भाड़ी धान खरीदी केंद्र मैं सुचारू रूप से किसान भाइयों बहनों का धान खरीदा जा रहा है एवं समिति के द्वारा 50% नया बाेरा 50% पुराना बाेरा दोनों ही दिया जा रहा है एवं जिला कलेक्टर कोरिया के दिशा निर्देशन के तहत धान खरीदी की जा रही है टोकन भी काटा जा रहा एवं किसान भाइयों के लिए बैठने के लिए व्यवस्था भी की गई है किसान भाइयों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है धान खरीदी केंद्र में सीसी कैमरा भी लगाया गया है समिति प्रबंधक अजय साहू के द्वारा यह भी बताया गया एवं किसानों के द्वारा भी बताया गया की हमको किसी भी प्रकार की धान बेचने में परेशानी नहीं हो रही है समिति प्रबंधक के द्वारा पूरा ध्यान दिया जाता है और हमारी मदद की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.