सभी जगह हुई शिकायत लेकिन तलवापारा सोसाईटी संचालक की नई पहल सभी हितग्राही जागरुक


कमरून निशा
बैकुण्ठपुर। शासकीय उचित मूल्य दुकान में इस वक्त शक्कर की कीमतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। तो वही तलवापारा के संचालक द्वारा साबुन व 2 रु. वापस कर एक अनूठी पहल की गई है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शक्कर की कीमत 17 रु. प्रति किलोग्राम निर्धारित कर रखी है लेकिन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों के द्वारा मनमानी कर हितग्राहियों से प्रति किलो ₹3 अतिरिक्त राशि वसूलने लगे हैं। कई सोसाईटी संचालको की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर को लिखित भी की गई थी। ग्रामीणों ने शिकायत कर कई जगह जांच हेतु मांग की थी। वहां जांच के लिए फूड ऑफिसर भी गए हुए थे जांच भी की गई। शासन के द्वारा हर राशन कार्ड में 17रु की दर से 1 किलो हितग्राहियों को शक्कर दिया जा रहा है। बावजूद हितग्राहियों से ₹20 वसूल की जा रही है किंतु ऐसा नहीं है तलवापारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में कई तलवापारा के हितग्राहियों ने कहा है कि जिस प्रकार बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में हल्ला है कि ₹17 रुपये की जगह 20 रुपये संचालकों द्वारा लिया जा रहा है, लेकिन तलवापारा मे ₹17 किलोग्राम ही शक्कर दिया जा रहा है। तलवापारा में राशन कार्ड धारी ने बताया कि हमारे पास चिल्लहर नहीं होने के कारण संचालक द्वारा हमसे पूछ कर ₹5 का साबुन दिया गया इसके साथ ही करोना वायरस से बचाव के लिए हिदायत भी दी गई एवं यह भी कहा गया कि दिन में कम से कम 10 से 15 बार अपनी हाथों को इन साबुन से धोना है । सोसायटी संचालक द्वारा यहां तक कहा गया कि चिल्लहर ना होने की वजह से आप सभी को अगली बार ₹2 वापस कर दिया जाएगा। वही आज तलवापारा राशन संचालक के द्वारा राशन कार्ड धारियों को नमक दिया गया। वह बचे हुए दो ₹2 वापस कर दिया गया। कई हितग्राहियों ने अपने 2रु सोसायटी संचालक के पास ही जमा कर दिए हैं। यह कहकर कि अगली बार हमें मिलने वाली शक्कर की राशि में इस ₹2 को जोड़ घटाव कर लिया जाए। तलवापारा सोसायटी संचालक ईश्वर साहू ने इस विषय में बताया कि हमारे यहां सभी जागरूक राशन कार्ड धारी हैं हमारे द्वारा वापस की जा रही राशियों को उन्हें ने हमें यह कह कर जमा करवा दिया कि अगली बार हमारे शक्कर की राशि में इस जमा राशि को काट ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.