जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई मरीज है परेशान नवजात शिशु जहां पर है कुछ कर्मी मेहंदी लगाते मौज मस्ती हंसते हुए जैसे शॉपिंग हाल में हो नवजात शिशु को देखने वाला कोई नहीं जिला प्रशासन और सत्ता पक्ष का क्या दायित्व बनता है।

जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत हम बात कर रहे हैं जिला अस्पताल कोरिया का जहां पर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए अनिश्चितकालीन दूसरी ओर जिला अस्पताल के मरीजों का हाल बेहाल हम बात कर रहे हैं जहां पर नवजात शिशुओं को रखा गया है सुरक्षा के लिए वहां पर कुछ महिला कर्मचारी के द्वारा मौज-मस्ती एवं हाथों पर मेहंदी लगा रहे हैं इन महिलाओं को ऐसा लग रहा कि आज ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रहे हैं जिला अस्पताल में ऐसे कर्मचारी महिलाओं को क्या बोला जाए किसी भी प्रकार की नवजात शिशु को परेशानी हो जाए तो क्या होगा किसी ने सोचा उन नवजात शिशुओं के बारे में जिला प्रशासन एवं सत्ता धारियों का क्या कर्तव्य बनता है कि नहीं अपने क्षेत्र के जिला अस्पताल के लिए क्षेत्र के मरीजों के लिए क्षेत्र की जनता के लिए ऐसा लग रहा है अब महज कागज के पन्नों जैसा हो गया जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में मरीज गंदगी में रहने को है मजबूर भूखे प्यासे अपने अपने बिस्तर में तड़प रहे हैं मरीज हो रहे हैं परेशान इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं जिला अस्पताल में डॉक्टर दिख नहीं रहे हैं ना दवाई दे रहे हैं ना किसी का एक्सरे हो रहा न सोनोग्राफिक हो रहा हर तार से जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरागई मरीज हो रहे परेशान जिला प्रशासन और सत्तापक्ष क्या उन नवजात शिशु की शुद्ध लेंगे कि नहीं

अस्पताल में मरीज गंदगी में रहने को है। मजबूर भूखे प्यासे अपने अपने बिस्तर में तड़प रहे हैं मरीज हो रहे हैं परेशान इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं जिला अस्पताल में डॉक्टर दिख नहीं रहे हैं ना दवाई दे रहे हैं ना किसी का एक्सरे हो रहा न सोनोग्राफिक हो रहा हर तरह से जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरागई मरीज हो रहे परेशान जिला प्रशासन और सत्तापक्ष क्या उन नवजात शिशु की शुद्ध लेंगे कि नहीं।


