जिले में महतारी वंदन योजना के 2035 आवेदन प्राप्त हुए फॉर्म भरने के पहले ही दिन से महिलाओं में दिखा खासा उत्साह

kamrun nisha.

महतारी वंदन योजना के तहत सोमवार 5 फरवरी से महिलाओं द्वारा आवेदन भरने की शुरुआत हो चुकी है और महिलाओं में योजना का लाभ लेने गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है। पहले ही दिन से आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाएं आवेदन भरने पहुंच रही हैं। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर के माध्यम से 2035 आवेदन प्राप्त हुए हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की जाएगी। जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑनलाईन फॉर्म एवं ऑफलाईन पंजीयन शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.