दो युवक युवती बाइक सवार को वाहन ने मारी ठोकर
सड़क दुर्घटाग्रस्त जिला मुख्यालय से करीब ६ किलो मीटर दूर ग्राम सलबा, बेकुंठपुर, जिला कोरिया में हुआ दिनांक १३ जुलाई २०२० की रात करीब ८ बजे बताया गया कि ग्राम जमगहना के बाइक सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक सामने से एक वाहन चालक ने ठोकर मार दी वाहन चालक फरार हो गया जिससे दोनो युवक युवती सड़क पर गिर बेहोश हो गये आने जाने वालों की नज़र पड़ी तो देख कर दोनो की हालत गंभीर है

जिससे संजीवनी एक्सप्रेस की मदत से जिला अस्पताल में उपचार करने के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से भेजा गया। दुर्घटाग्रस्त बाइक पूरे तरह से छतीग्रस्त हो गया है बाइक की हालत का सामने हिस्सा टूट गया है चलने की हालत भी नहीं है। पुलिस नही पहुची थी।