छिंदिया गांव में मुख्यमंत्री का आकस्मिक दौरा चौपाल में ग्रामीणों से सीधा संवाद

kamrun nisha

छिंदिया गांव में मुख्यमंत्री का आकस्मिक दौरा

चौपाल में ग्रामीणों से सीधा संवाद

कोरिया, मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कोरिया जिले के ग्राम छिंदिया का आकस्मिक दौरा कर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जैसे ही गांव के प्राथमिक शाला परिसर में उतरा, ग्रामीणों में उत्सव जैसा माहौल बन गया। पारंपरिक स्वागत के साथ मुख्यमंत्री को कोसम पेड़ की छांव में चौपाल में आमंत्रित किया गया।

चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना और धान बोनस जैसी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इनका लाभ व प्रभाव जाना। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और ज़रूरतें रखीं।

मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई घोषणाएं कीं। छिंदिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र, दो सीसी सड़कों, एक सामुदायिक भवन तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार गांव-गांव जाकर समस्याओं को सुन रही है, ताकि शासन और जनता के बीच की दूरी पूरी तरह समाप्त हो।

मुख्यमंत्री की इस अनौपचारिक चौपाल से ग्रामीणों में विशेष उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब राज्य का कोई मुख्यमंत्री सीधे खाट पर बैठकर उनकी बात सुनने आया है।

इस अवसर पर बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर- सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री बसव राजू, कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.