नगर में कोई भूखा ना रहे नगर पंचयात कर रही है निगरानी
राशिद जमाल सिद्धकी


गंडई के नयाब तहसीलदार प्रफुल कुमार गुप्ता जी नगर पंचयात अधिकारी खुमान कश्यप जी गंडई थाना प्रभारी शिव चंद्रा जी देखा जाए तो 43 नीशक्तजनो को भोजन दिया जा रहा है वही नगर में दान दाताओ भी सहयोग करने आगे आये वार्ड नं 1 से वार्ड नं 15 तक कोई भी इंसान भूखा नही रहे यही सोच को लेकर नगर पंचयात अध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार पार्षद भिर्गेश यदु अपना कार्य कर रहे है वही नयाब तहसील दार प्रफुल कुमार गुप्ता जी थाना प्रभारी शिव कुमार चंद्र जी अपनी पूरी टीम के साथ पूरे छेत्र का दौरा कर रहे है वही पत्रकार साथी भी अपने कार्य मे इन सब के साथ मौजूद है
