60 वर्ष के व्यक्ति ने 55 वर्षीय पत्नी पर किया चरित्र शंका…शराब में मिलाकर पिया जहर हुई मौत
कमरुन निशा
…
धमतरी || बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम नवागांव से एक अलग तरह का प्रकरण सामने आया है जिसमे पत्नी से घरेलु विवाद के कारण पति ने पी लिया जहर था | और साथ ही घर की बाइक,टीवी सहित अन्य समानो को भी जला कर जहर पी लिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस महकमो के अनुसार बीती रात बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम नवागांव निवासी दाऊलाल साहू उम्र- करीब 60 वर्ष वह अपनी पत्नी घुरवा बाई उम्र- करीब 55 वर्ष पर शक करता था। और उसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था उक्त विवाद इतना बढ़ गया की गुस्से में पति दाऊलाल ने पत्नी घुरवा बाई से मारपीट कर घर की बाइक, टीवी, व अन्य सामानों में घासलेट डाल कर आग लगा कर जला दिया उक्त घटना की दहशत से पत्नी अपने रिश्तेदार के घर चली गई पत्नी के जाने के बाद पति ने शराब के साथ जहर मिला कर पी लिया। वही पड़ोसियों की मदद से दाऊलाल को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया था जिस दौरान उक्त दाऊलाल की मौत हो गई। उक्त संबंध में बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने बताया कि शक को लेकर पति पत्नी में घरेलु विवाद हुआ था,जिसके चलते पति ने घर के सामानों को आग के हवाले कर दिया था और खुद जहर पी लिया था,जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस उक्त प्रकरण में विवेचना कर रही है।