7 मई को किया काला दिन घोषित, 18+ वैक्सीन को लेकर भाजयुमो ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना युवाओं के अधिकारों का हनन न करे कांग्रेस सरकार – अंचल राजवाड़े
kamrun nisha

बैकुंठपुर : 1 मई से प्रदेशभर में 18 वर्ष के से 44 वर्ष के लोगो को वैक्सीन लगने थे, पंजीयन और वैक्सीनेशन में लापरवाही से लोग इस बार पर प्रदेश सरकार पर भड़के हुए है. इसी बात को लेकर अब प्रदेश भर के युवा सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछ रहे है कि आप सही समय पर वैक्सीन क्यों नहीं दे रहे है? इस संबंध में बहुत सारे हैशटैग पिछले दो हफ्ते से ट्विटर पर भी दिखाई दे रहे है।
कोरिया जिला के भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित साहू के नेतृत्व में पूरे प्रदेशभर के युवा मोर्चा के कार्यकर्तागण हैशटैग #BlackdayForChhattisgarh के माध्यम से प्रदेश सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद किया है। भाजयुमो के युवा नेता अंचल राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की आँखों में धूल झूँक रही है और सीधे सीधे वैक्सीन पर राजनीति कर रही है, सिर्फ इतना ही नहीं भूपेश सरकार वैक्सीन की खरीदी और पेमेंट पर भी झूठ बोल रही है, वैश्विक आपदा को स्वर्णिम अवसर में परिवर्तित कर रही है” ये सभी आरोप भाजपा युवा मोर्चा,छत्तीसगढ़ द्वारा भूपेश सरकार पर लगाए गए।
सोशल मीडिया में क्या मैसेज हो रहा है शेयर ?
आप सभी से निवेदन है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण निरस्त करने के विरोध स्वरूप हम सभी अपने सोशल मीडिया एकाउंट की DP को बदलकर यह रखे क्योंकि आज एक ओर सारे प्रदेशो में टीकाकरण अभियान जोरो से चल रहा है वही हमारे राज्य में प्रदेश की काँग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ हानि के लिए करोड़ो छत्तीसगढ़ वासियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम और ट्विटर में भी हैशटैग को लोगो का समर्थन !

