चर्चा में रह रहे 16 विदेशियों की जांच की मांग की अजीत लकड़ा ने साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग के रहने वाले हैं विदेशी 15 मार्च को चर्चा पहुंचा एक विदेशी साउथ अफ्रीकन


नीरज गुप्ता
जिला कोरिया चरचा कालरी……… नगरपालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र अंतर्गत चरचा कालरी के विभागीय 90 यूनिट एयर कंडीशन कुमार सदन भवन मैं वर्तमान में 16 विदेशी नागरिक रह रहे हैं इनमें से एक विदेशी नागरिक साउथ अफ्रीका से 15 मार्च को चर्चा कॉलरी पहुंचा संपूर्ण विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से एहतियातन सुरक्षा बतौर नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चर्चा अजीत लकड़ा ने इन विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य की तत्काल जांच की मांग की है अजीत लकड़ा ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है पालिका क्षेत्र में आने वाले हर विदेशी नागरिक की जांच जरूरी है हमारा क्षेत्र प्राकृतिक तौर पर बेहद स्वास्थ्यप्रद है इसके बावजूद किसी भी अप्रिय घटना को नकारा नहीं जा सकता और यह जरूरी है की समय पूर्व जांच प्रक्रिया संपन्न हो जाए

कुमार सदन में रह रहे हैं विदेशी नागरिक.. ……….. कोल इंडिया के सबसे बड़े भूमिगत खदान चर्चा आर ओ मैं विदेशी तकनीकी से कोयला उत्खनन किया जा रहा है इस तकनीकी में बहुत ही कम संख्या में श्रमिक लगते हैं पूरा काम मशीनों से होता है चरचा कालरी की खदानों में विदेशी तकनीक सी एम पद्धति से कोयला उत्खनन करने का ठेका जनरल मार्केटिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड जेम्को का है इस कंपनी के द्वारा साउथ अफ्रीका के विदेशी मूल के लोगों को मशीनों के संचालन हेतु लगाया गया है इनके साथ ही भारतीय मूल के कर्मचारी इनके साथ सहयोगी के रूप में काम करते हैं इस कंपनी के द्वारा पांच एपीआर में कार्य किया जाएगा जिसमें तीसरे एपीआर का काम चल रहा है कोयला उत्खनन व भारी भरकम मशीनों का संचालन जेम्को

कंपनी के द्वारा किया जाता है चर्चा में रह रहे इन विदेशी नागरिकों के बारे में जेम्को कंपनी के प्रभारी सुमित से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताने से इनकार किया गौरतलब है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से हुई थी चीन में करोना वायरस की शुरुआत हुई तो उसे काफी दिनों तक छुपाया गया जिसकी वजह से कोरोना वायरस ने और भी भयावह रूप ले लिया और उसका खामियाजा संपूर्ण विश्व को भुगतना पड़ रहा है जेम्को कंपनी के प्रभारी द्वारा अपने अधीनस्थ विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी न देना बेहद संदेहास्पद है विदेशी मूल के नागरिकों के बारे में आज दिवस तक ना तो संस्था प्रभारी द्वारा और ना ही कालरी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को जानकारी दी गई इन विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी देने से पारदर्शिता सामने आएगी इसके अतिरिक्त कंपनी को स्वयं पहल करते हुए इन नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए ताकि स्थानीय नागरिकों में किसी प्रकार का भय न रहे चर्चा कालरी में रह रहे विदेशी नागरिक प्रतिदिन चर्चा से 20 किलोमीटर दूर ग्राम कटघोरी स्थित कालरी सॉफ्ट तक आना-जाना करते हैं व स्थानीय नागरिकों के संपर्क में रहते हैं चर्चा कैंपस में भी जेम्को के लगभग 70 स्थानीय नागरिक कर्मचारी है जो उनके संपर्क में आ सकते हैं पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने अपने पत्र में संभावना व्यक्त करते हुए उल्लेखित किया है कि इन नागरिकों के आवागमन की वजह से क्षेत्र संक्रमित हो सकता है स्वास्थ्य जांच होने तक इनके आवागमन पर रोक लगाने की आवश्यकता है विदित हो कि देश में 50 दिन पूर्व हमारे देश में एक भी कोरोना पीड़ित नहीं था लेकिन आज कोरोना पीड़ितों का यह आंकड़ा 156 पहुंच गया है इस बीमारी से 3 नागरिकों की असमय दुखद मृत्यु भी हो गई
विदेशियों के खानपान की जांच की मांग की गई…………

सूत्रों के अनुसार चर्चा कालरी में रह रहे इन विदेशियों के खाने के पैकेट मांसाहार आदि विदेशों से सील बंद होकर आते हैं चर्चा स्थित इनके कैंप में दूरस्थ क्षेत्रों से पिकअप वाहन में फ्रीजर मैं रख कर खाद्य पदार्थ लाए जाते हैं इन विदेशियों के खाने हेतु अलग से कुक की व्यवस्था की गई है इनके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले सीलबंद मांसाहार की जांच अत्यंत आवश्यक है साथ ही बाहर से आने वाले सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.