कलेक्टर राठौर ने निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल, पीड्रियाटिक वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना का किया औचक निरीक्षण

kamrun nisha


कोरिया 04 जून 2021/ कलेक्टर एसएन राठौर ने आज विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत स्कूलपारा मिनी स्टेडियम के निकट निर्माणाधीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक स्कूल एवं महलपारा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल का निरीक्षण कर उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों हेतु आवश्यक अधोसंरचना तैयार करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।

इसके बाद कलेक्टर राठौर ने ग्राम कंचनपुर में स्थित कोविड हाॅस्पिटल परिसर में निर्माणाधीन पीड्रियाटिक वार्ड का भी निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव हेतु अग्रिम तैयारी के रूप में यह निर्माण किया गया है। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देशों सहित कार्य की प्रगति में शीघ्रता लाने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर राठौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। कोविड कंट्रोल रूम एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संपर्क कर उनका हाल चाल जानने के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर राठौर ने यहां कैंटीन, पौधरोपण, पेवर ब्लाॅक पाथ एवं शासकीय आवास निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्री एसएस दुबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.