सहायक संचालक रेशम विभाग जिला अधिकारी श्याम जी के द्वारा स्वयं जाकर विभिन्न रेशम केंद्रों में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद रूप से पौध रोपण कार्य किया जा रहा है और किया गया है
कोरिया जिला से कमरून निशा की खास रिपोर्ट



छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर के सहायक संचालक रेशम विभाग जिला अधिकारी श्याम जी के द्वारा स्वयं जाकर कोरिया जिला के
विभिन्न रेशम केंद्रों में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद रूप से पौध रोपण कार्य किया जा रहा है और किया गया है।
आपको बता दें कि जब खबर आईना न्यूज़ के एडिटर इन चीफ कमरुन निशा के द्वारा सहायक संचालक रेशम विभाग के जिला अधिकारी श्याम जी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की मैं स्वयं जाकर रेशम केंद्रों में पौधारोपण किया और हमारे विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी पौधा रोपण किया गया श्याम जी के द्वारा यह भी बताया गया कि बारिश के समय में पौधारोपण करने से पौधों के जड़ मिट्टी आसानी से जड़ पकड़ लेती है,, पौधा जीवित रहता है सुखता नहीं है श्याम जी के द्वारा यह भी बताया गया कि बारिश इसलिए भी होती है ताकि जिन पौधों को कोई पानी नहीं। देते वाे भी पौधें जीवित रह सके ईश्वर की अवधारणा भी इन पौधों से जुड़ी रहती है,,,
सहायक संचालक रेशम विभाग जिला अधिकारी श्याम जी के आने से कोरिया जिला के रेशम केंद्रों में जान आ गई है श्याम जी के अथक प्रयासों से आज दिखाई दे रही है कि रेशम विभाग में अच्छे कार्य हो रहे हैं। श्याम जी के आने से कोरिया जिला के विभिन्न रेशम केंद्रों में महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ जिससे गरीब तबके की महिलाएं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें और महिलाएं स्वाबलंबन बने श्याम जी का कार्य आज सभी को देखने को मिल रहा है।

