रोज-रोज की घटना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े पहुंचे थाना कार्रवाई की मांग आपको बता दें कि इस तरह से घटना होते रहता है ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बढ़ता गया है

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर – रोज-रोज की घटना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े पहुंचे थाना कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि इस तरह से घटना होते रहता है ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बढ़ता गया है
Nh43 हाइवे सड़क में हुई दुर्घटना को ले कर पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल बैकुंठपुर कोतवाली थाना पहुंचे। भारी जनसंख्या में लोग उपस्थित है जहा बार बार दुर्घटना हो रही है जिस पर त्वरित कारवाही होनी चाहिए।
आधा अधूरा लापरवाही पूर्वक निर्माण कार्य होने से एन एच 43 पटना से बाई पास राष्ट्रीय राजमार्ग खरवत चरचा तक आए दिन वाहन सड़क दुर्घटना के कारण हो रही लगातार मौत एवं घायल जन जीवन बर्बाद हो रहा हैं एन.एच.43 में बने पुलिया निर्माण अधुरा व खुले गढ़ढ़े किनारे के वजह से हो रहा हैं हादसा जिसका जिम्मेदार ठेकेदार की होनी चाहिए,एन एच43 जमगहना के होटलो में वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से वहां पर कई हादसा हो गया हैं,आए दिन देखा गया हैं सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया जाता है जिस कारण हो रहा हैं दुर्घटना जिसका जिम्मेदार होटल मालिकों की होनी चाहिए जिसके लापरवाही के कारण किसी का मौत हो या कोई घायल हो उसकी जिम्मेदारी होटल मालिक हो,उसके खिलाफ हत्या का मामला एफ आई आर दर्ज हो,ये मामला शासन/प्रशासन से छूपा नहीं हैं लेकिन देखकर अनदेखा किया जाता हैं,यातायात पुलिस भी देख कर अनदेखा कर रहे हैं।

यह है – हादसा पाइंट, पटना चौक, डकईपारा, महोरा, जमगहना चौक, जमगहना होटल, खरवत चरचा हैं ये डे़न्जर पाइंट बन गया है

जो कि हाल ही में शीतल देवगन निवासी उरूमदूगा जो कि स्वाश्थय कर्मी चरचा हास्पिटल में पदस्थ हैं,साम के समय ड्यूटी से घर उरूमदूगा आते समय खरवत बाई पास सड़क में एक्सिडेन्ट हुए हैं जिस कारण सीर में गंम्भीर चोंट लगा हैं,तात्काल बैंकुन्ठपुर हॉस्पीटल ले जाया गया वहां से जीवन ज्योति हास्पिटल अम्बिकापुर भेजा गया हैं वहां अभी भी कोमा में हैं,आस पास के परिचित परिवार,दोस्तों,से उनके परिवार वाले जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published.