प्रेस क्लब कोरिया की नई कार्यकारिणी का गठन, कमलेश शर्मा बने अध्यक्ष…

kamrun nisha

पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में बैठक, सर्वसम्मति से हुआ पदाधिकारियों का चयन…

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले के सबसे पुराने व एकमात्र रजिस्टर्ड प्रेस क्लब कोरिया (बैकुंठपुर) की एक आवश्यक बैठक रविवार को स्थानीय पीडब्लूडी रेस्टहाउस में आयोजित की गई। बैठक में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, सोनहत, खड़गवां व पटना सहित जिले से आये पत्रकार गण उपस्थित थे। जिसमें प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया व अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें प्रेस क्लब भवन की मांग, परिचय पत्र का वितरण, संगठन की मजबूती सहित पत्रकार साथियों की समस्या के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया गया। प्रेस क्लब कोरिया की नई कार्यकारिणी में सरंक्षक दिनेश बड़ेरिया बैकुंठपुर व विनोद शर्मा पटना संयोजक रामचरित द्विवेदी मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष कमलेश शर्मा बैकुंठपुर उपाध्यक्ष फारुख ढेबर, कृष्ण विभूति तिवारी बैकुंठपुर, यशवंत राजवाड़े पटना, राजन सिंह चौहान चिरमिरी, महासचिव रंजीत सिंह मनेंद्रगढ़, सम्वर्त कुमार रूप बैकुंठपुर, रवि रंजन सिंह कटकोना, संगठन महामंत्री द्रोणाचार्य दुबे चिरमिरी कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव बैकुंठपुर सह कोषाध्यक्ष राजू शर्मा चरचा सचिव मनोज सिंह चरचा सहसचिव कमरुन्निशा बैकुंठपुर कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय बैकुंठपुर मनोनीत किये गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार अनूप बड़ेरिया, वेद प्रकाश तिवारी, अजित पाटकर, अमित श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, दिनेश द्विवेदी, दिलीप पांडेय, आशीष सोनी, दीपक सिंह चौहान, नरेश कुमार, सुनील शर्मा, अजय ठाकुर, रफीक अंसारी, अखिलराज ठाकुर, अजय रजक, लालदास महंत को शामिल किया गया है। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन की मजबूती, पत्रकार एकता व पत्रकारिता के स्तर को बनाये रखने के सम्बंध में अपना अपना सुझाव दिया। बैठक के अंत सभी पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र प्रदान कर उनका माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी व अनूप बड़ेरिया ने किया। आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.