02 दिसंबर को जिले में होगा महावैक्सीनेशन ड्राइव कलेक्टर धावड़े ने की अपील – कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन एकमात्र उपाय, अभियान में हिस्सा लेकर जिले को बनाये सुरक्षित

kamrun nisha


400 टीमें करेंगी वैक्सीनेशन, नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी दल में शामिल
हाल ही में दुनिया में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की हुई पहचान

कोरिया 30 नवम्बर 2021/जिले में 2 दिसम्बर को कलेक्टर श्याम धावड़े के नेतृत्व में महावैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे से कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा। 1 लाख टीकाकरण के लक्ष्य के साथ स्वास्थ्य विभाग की 400 टीमें सभी विकासखण्डों में टीकाकरण का कार्य करेंगी। टीकाकरण के लिए नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी दल में शामिल होगें। टीकाकरण केंद्रों के साथ ही डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री धावड़े ने इस महाभियान को सफल बनाने सभी अधिकारियों को अपने सम्पूर्ण अमले का उपयोग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर धावड़े ने की टीकाकरण करवाने की अपील –
कलेक्टर धावड़े ने टीकाकरण से छूटे सभी नागरिकों से इस महाअभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोविड 19 वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पहचान की गई है। जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया गया है। कोरोना वायरस की पिछले दोनों लहर में हुए क्षति को देखते हुए कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण करवाकर आप अपने परिवार, अपने जिले, अपने प्रदेश और अपने देश के साथ पूरे विश्व इस कोरोना महामारी से सुरक्षित कर सकते हैं। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में 5 लाख से अधिक वैक्सीनेशन किया जा चुका है। नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से ही यह महाअभियान सफल होगा।
सभी विकासखण्डों में मॉनिटरिंग करने कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व
स्वास्थ्य विभाग के 400 दलों के द्वारा पूरे जिले में टीकाकरण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित डोर-टू-डोर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उनके अमले को वैक्सीनेशन में जी जान से जुटकर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विकासखण्डों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है। संचालक, गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान श्री रामकृष्ण सोनहत को मॉनिटर करेंगे। डीएफओ बैकुण्ठपुर श्री एमोटेमसु आओ खड़गवां, डीएफओ मनेन्द्रगढ़ श्री विवेकानंद झा भरतपुर, अपर कलेक्टर एवं उप पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर एवं संयुक्त कलेक्टर अंकिता सोम मनेन्द्रगढ़ में मॉनिटर करेंगे।
जिले में कुल 1 लाख 30 हजार 335 टीके उपलब्ध, अब तक साढ़े 5 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन पूर्ण –
जिले में कोवैक्शीन के 20 हजार 65 टीके उपलब्ध है और कोविशील्ड के 1 लाख 10 हजार 270 टीके उपलब्ध है। कोविड वैक्शीनेशन के पहले डोज के लक्ष्य 4 लाख 51 हजार 397 के विरूद्व 3 लाख 86 हजार 413 वैक्शीनेशन पूरा किया गया है। वैक्शीनेशन के दूसरे डोज के लक्ष्य 4 लाख 51 हजार 397 के विरूद्व 1 लाख 51 हजार 427 वैक्शीनेशन पूरा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.