नगर पालिका व चर्चा थाना ने कम कराए सब्जियों के दाम पालिका के कर्मचारी दिनभर डटे रहे बाजार में

Neeraj Gupta
चर्चा कालरी……. नगरपालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र अंतर्गत चरचा कालरी में रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता था किंतु जनता कर्फ्यू के पश्चात बाजार की स्थिति बिगड़ गई कुछ व्यापारियों ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए थे जिसकी शिकायत प्रशासन तक पहुंची इस पर संज्ञान लेते हुए 29 मार्च को रविवार के दिन बाजार व्यवस्था एवं मूल्य नियंत्रण करने हेतु नगरपालिका शिवपुर चर्चा व चर्चा थाना की टीम ने मोर्चा संभाला नगर पालिका शिवपुर चर्चा के राज किशोर सिंह, रमेश मलिक, जैनुल हक व सचिन शर्मा के द्वारा बाजार में दूर-दूर बैठने की सुचारू व्यवस्था की गई साथ ही लाउडस्पीकर के द्वारा एक जगह एकत्रित न होने की अपील

लगातार की जा रही थी वही चर्चा थाना पुलिस प्रशासन के संतोष सिंह प्रधान आरक्षक, हेम पाल सिंह प्रधान आरक्षक, विकास सिंह, राजेश नगर सैनिक, सिलेक्टर लकड़ा के द्वारा सब्जियों के दाम को निर्धारित होने के बावजूद अधिक नाम लेने वाले व्यापारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया गया जिसके फल स्वरुप व्यापारियों को एक निर्धारित मूल्य में सब्जियां बेचनी पड़ी और इसका लाभ स्थानीय नागरिकों को मिला कुछ व्यापारियों के द्वारा आलू प्याज को ₹40 किलो की दर पर बेचा जा रहा था प्रशासनिक कसावट के बाद वही आलू ₹30 किलो के भाव में बिका ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई ताजी गोभी ₹30 किलो टमाटर ₹20 किलो में उपलब्ध हुआ प्रशासन के इस कार्यवाही कि स्थानीय नागरिकों ने सराहना की

सब्जियों के रेट की खुल रही पोल…… स्थानीय बाजार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सब्जियों की गाड़ियों के चेकिंग के दौरान सब्जियों के बिल देखने से जानकारी मिली की सब्जी व्यापारियों द्वारा दूने दामों में सब्जी बेची जा रही थी थोक व्यापारियों द्वारा गोभी ₹15 किलो की दर पर खरीदी जाती थी जबकि से खुले बाजार में 40 से ₹50 किलो के भाव से भेजा जाता था यही हाल मुनगा का है ₹40 किलो का मुनगा 100 से लेकर ₹120 तक प्रति किलो की दर से बाजार में बिक रहा है इसी प्रकार कई अन्य सब्जियों के दाम भी दुगने से भी ज्यादा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.