जेल में रहकर की पढ़ाई, 12वीं में हासिल किए 57 प्रतिशत अंक बैकुण्ठपुर जेल का बंदी अमीन तिर्की बना मिसाल

kamrun nisha.

जेल में रहकर की पढ़ाई, 12वीं में हासिल किए 57 प्रतिशत अंक

बैकुण्ठपुर जेल का बंदी अमीन तिर्की बना मिसाल

कोरिया मई 2025/ जिला जेल बैकुण्ठपुर में निरुद्ध विचाराधीन बंदी अमीन तिर्की ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच से सफलता हासिल की जा सकती है। जेल में रहते हुए 12वीं की परीक्षा में शामिल होकर उसने 57 प्रतिशत अंक अर्जित किए और एक विषय में डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है।

सहायक जेल अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार अमीन तिर्की, जो कि थाना चरचा के अपराध क्रमांक 34/2025 के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में आरोपी है, 27 जनवरी 2025 से जेल में बंद है। जेल में आने के बाद उसने बताया कि वह 12वीं का छात्र है। इस पर जेल प्रशासन ने उसके परिजनों से संपर्क कर परीक्षा का प्रवेश पत्र मंगवाया और न्यायालय से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्राप्त की।

जेल प्रशासन की अनुमति और सहयोग से अमीन ने जेल में रहकर पढ़ाई जारी रखी और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुआ। हाल ही में आए परीक्षा परिणामों में उसने 57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जिसमें एक विषय में डिस्टिंक्शन भी मिला है।

अमीन ने अपनी सफलता का श्रेय जेल प्रशासन, जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, शिक्षिका तथा समस्त जेल कर्मचारियों को दिया। उसने कहा कि जेल का सकारात्मक वातावरण और प्रशासन का सहयोग उसकी सफलता की कुंजी बना।

प्रभारी जेल अधिकारी ने बताया कि यह उपलब्धि राज्य शासन व जेल मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे सुधारात्मक प्रयासों का परिणाम है। इस प्रकार की पहलें बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मददगार साबित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.