कालरी प्रबंधन ने किया 1 दिन में 13000 वर्ग फीट क्षेत्र सैनीट्राईस्ट खान प्रबंधक उतरे सड़कों पर कंधे से कंधा मिलाकर नागरिकों ने दिया साथ


नीरज गुप्ता चर्चा कालरी……… एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के संवेदनशील महाप्रबंधक एस. नागा चारी के दिशा निर्देशों के तहत चरचा कालरी के शहरी क्षेत्र को सैनीट्राईस्टड करने की कमान को संभालते हुए रेस्क्यू टीम के साथ चर्चा आर ओ के खान प्रबंधक वी. श्रीनिवास स्वयं सड़कों पर उतर पड़े और दिन भर लगे रहे कुरौना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए कम समय पर ज्यादा काम करना था इस काम को अंजाम देने हेतु करेंगे

एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा फायर फाइटर अग्निशमन यंत्र से सैनिटाइजर छिड़काव की सोच रखी गई इस वृहद कार्य की शुरुआत शह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा आरो के कार्यालय से की गई जहां के मेरे सह क्षेत्र प्रबंधक चर्चा विजय शंकर ओझा सहायक कार्मिक प्रबंधक सहित कई अधिकारी व कर्मचारियो उपस्थित थे शह क्षेत्र प्रबंधक के.मेरे ने कहां की चर्चा क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है इसके अतिरिक्त हम वह सभी कार्य कर रहे हैं जो संक्रमण के विरुद्ध असरकारक है वृहद सैनिटाइजर छिड़काव के कार्य को अंजाम देने हेतु

चर्चा के गणमान्य नागरिकों नीरज गुप्ता, भूपेंद्र यादव, विक्रांत सिंह ,पंकज मिश्रा, कुंदन पांडेय ,शशिभूषण राय, रूपेश यादव ,अशोक ठाकुर आदि ने सहयोग करते हुए चरचा कालरी के राजीव गांधी चौक, मेन रोड न्यू मार्केट ,विवेकानंद कॉलोनी का मुख्य मार्ग ,क्षेत्र प्रबंधक कार्यालय, चर्चा वेस्ट कार्यालय व थाना परिसर को सैनीट्राईस्टड किया गया इस कार्य को संपन्न करने हेतु एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा छिड़काव हेतु लगाए गए अग्निशमन यंत्र मैं एक बार में 4500 लीटर सैनिटाइजर भरा जाता था सोमवार की सुबह से कार्य प्रारंभ करते हुए दिन भर में तीन बार फायर फाइटर में सैनिटाइजर डाला गया इस प्रकार

लगभग 13500 लीटर सैनिटाइजर का उपयोग कर लगभग 14000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने में सफलता प्राप्त की गई यह कार्य चंद लोगों से संभव नहीं था इस हेतु सभी का तन मन से समर्पित होना आवश्यक था देश में विपदा की इस घड़ी में चर्चा के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नागरिकों ने भी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए दिन भर परिश्रम किया विदित हो कि आज से 30 वर्ष पूर्व चरचा कालरी खदान में आग लग गई थी इस आग को बुझाने हेतु चरचा कालरी के कर्मचारियों के साथ ही वहां रह रहे हजारों नागरिकों ने अपना योगदान दिया था इस सामूहिक योगदान की वजह से चर्चा काली की खदान की आग बुझी और यह खदान पहले से भी अधिक कोयला उत्पादन कर देश को विकास को गति देने में लगी हुई है फिर वही समय आ गया है जब चर्चा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग लड़नी है सैनिटाइजर छिड़काव के दौरान सीनियर मैनेजर माइनिंग वी श्रीनिवास ने कहा कि पूरे चर्चा के हर एक कॉलोनी को कवर करने की कोशिश है 1 दिन पूर्व हमने सोनहत व कटघोरी के लगभग 9000 वर्ग मीटर क्षेत्र को सैनीट्राईइस्ट किया है चरचा कालरी में जिन

स्थलों पर भारी वाहन नहीं जा सकता वहां पर छोटे वाहनों के माध्यम से छिड़काव करने की कोशिश की जावेगी इसके अतिरिक्त समीपवर्ती गांव में भी फॉकिंग कराने के साथ मास्क उपलब्ध कराया जाएगा व छोटी मशीनों के साथ सैनिटाइज कराने की कोशिश की जाएगी महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र से अनुमति लेकर और भी कार्य कराए जाएंगे राष्ट्रहित में हम सभी अपना 1 दिन का वेतन प्रधानमंत्री सहायता कोष में में दे रहे हैं इसके साथ ही कुछ राशि एकत्रित कर स्थानीय स्तर के जरूरतमंद नागरिकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published.