खेल अधिकारी मुन्ना राम भगत काे सरोकार नहीं बैकुंठपुर से शासन खेल बजट नहीं दी खेलकूद बंद है जबकि 2 विभाग के खेल अधिकारी हैं युवा एवं कल्याण विभाग जो खेल संबंधित है दूसरा क्रीड़ा अधिकारी स्कूल के खेल कूद चरचा सरड़ी मे, बैकुंठपुर बच्चे नहीं ग्राउंड नहीं

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर के जिला शिक्षा कार्यालय में इस वर्ष 2022 23 का खेल विभाग के द्वारा शासन खेलकूद का कैलेंडर जारी किया किंतु इस बैकुंठपुर में बच्चों के खेलकूद का स्थान बैकुंठपुर में एक भी ग्राउंड का चयन नहीं किया गया ऐसा लगता है कि बैकुंठपुर में या तो बच्चे नहीं हैं या ग्राउंड नहीं है हर खेल का आयोजन या तो चरचा में या सरड़ी में खेलाया जाता है खेल अधिकारी मुन्ना राम भगत से बात की गई तो ऐसा लगा कि उनको खेलकूद में इंटरेस्ट या दिलचस्पी नहीं है कोरोनाकाल का हवाला देते हुए बात को इग्नोर किया गया ऐसा लगता है कि खेल अधिकारी बैकुंठपुर से कोई भी सरोकार नहीं है,

इससे बच्चों का स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि सरकार स्वास्थ्य के प्रति हमेशा खेलकूद को बढ़ावा दे रही है
खेल अधिकारी मुन्ना राम भगत का कहना है कि शासन के द्वारा किसी भी प्रकार का खेल बजट नहीं दिया जा रहा है जिस कारण से खेलकूद बंद है कोरोना के समय से
जबकि 2 विभाग के खेल अधिकारी हैं युवा एवं कल्याण विभाग जो खेलकूद से संबंधित है दूसरा क्रीड़ा अधिकारी स्कूल से संबंधित है मुन्ना राम भगत जिला शिक्षा कार्यालय मे पदस्थ अधिकारी सुर्खियों में चल रहे हैं क्या बात सीधे जिला मुख्यालय के बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया जा रहा है कांग्रेस सरकार जब से कार्यभार संभाली है जब से बच्चों के स्वास्थ्य खेलकूद पे ध्यान दे रही है शासन के योजनाओं का तो जिला शिक्षा कार्यालय में बहिष्कार किया जा रहा है ऐसा लगने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.