नपा Cmo मुक्ता सिंह चौहान के दिशा निर्देशन से सब्जी एवं अन्य दुकान जो रास्ता में लगाए हुए हैं तलाब के दोनों किनारे उसे हटवाया जा रहा कुछ दुर्घटना ना हो जाए भीड़ के कारण जबरदस्ती लगाते हैं दुकान रास्ते में।

स्टेट हेड कमरून निशा

Cmo मुक्ता सिंह चौहान के दिशा निर्देशन से हटाया जा रहा सब्जी दुकान जो रास्ता में लगाए हुए हैं तलाब के दोनों किनारे भीड़ होने के कारण दुर्घटना होने की समस्या बनी रहती है।

दुर्घटना होने का समस्या बना रहता है

जिला कोरिया बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत जोड़ा तालाब के दोनों किनारे सब्जी दुकान लगा लेते हैं जबरदस्ती सब्जी बेचते हैं किसी का कहना नहीं मानते है। नगर पालिका बैकुंठपुर के कर्मचारियों के द्वारा सब्जी दुकान हटवाए जाता है लेकिन हटने का नाम नहीं लेते है रास्ते से सब्जी बेचने वाले जबरदस्ती दुकान लगाते हैं और सब्जी बेचते हैं जिसके कारण बड़ी गाड़ियों को निकलने में परेशानी होती है भीड़ के कारण जाम लग जाता है और दुर्घटना होने का शंका बना रहता है लेकिन सब्जी बेचने वाले क्षेत्र के इंसान कतई नहीं डरते किसी से नगरपालिका के कर्मचारी दुकान हटवाते जाते हैं और थोड़ी देर में फिर से उसी जगह पर सब्जी दुकान लगा लेते हैं ठेला वाले भी रास्ते में ही अपनी दुकानदारी लगा लेते हैं शुरू कर देते हैं किसी की बात नहीं मानते नगर पालिका के कर्मचारी परेशान हो जाते हैं और उन्हें भी अनापत्ति अपशब्द सब्जी बेचने वाले बोलते हैं ।

नगर पालिका बैकुंठपुर की cmo मुक्ता सिंह चौहान का भरपूर कोशिश रहता है की रास्तों में दुकानदारी एवं सब्जी चप्पल दुकान झाड़ू अनेक प्रकार की दुकानें ना लगे रास्ते में हमेशा मुक्ता सिंह चौहान दुकानों को हटवाती है फिर भी यह दुकान लगाने वाले तालाब के दोनों किनारे जबरदस्ती लगाते हैं अपनी दुकानदारी अब नगर पालिका की मुक्ता सिंह चौहान क्या करें या कर्मचारी क्या करें अगर किसी को तेज आवाज में बोल देते हैं तो नेतागिरी शुरू हो जाता है नेतागिरी करने वाले यह नहीं देखते की दोनों तालाब के किनारे दुकान लगाते हैं भीड़ भाड़ होती है उसी रास्ते में गाड़ियां निकलती हैं एक्सीडेंट होने का संभावना बना रहता है और हो भी जाता है सब्जी वालों के एवं दुकान लगाने वालों के कब समझ में आएगी यह पता नहीं, राहगीर गाड़ी मोटर पैदल चलने वाले इन सब्जियों वालों से परेशान रहते हैं और हमेशा भीड़ भाड़ में जाम हो जाता है नगर पालिका के कर्मचारी रोज प्रतिदिन रास्तों का दुकान हटवाते जाते हैं लेकिन यह रास्ते में दुकान लगाने वाले अपने आदतों से बाज नहीं आते। नगर पालिका बैकुंठपुर केcmo मुक्ता सिंह चौहान कर्मचारियों की कोई गलती नहीं है सब्जी बेचने वालों की गलती है जो रास्ते में दुकान लगाते हैं और किसी का सुनते नहीं अनाप-शनाप बोलते हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published.