बैकुंठपुर जिला कोरिया पुलिस ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

प्रेस विज्ञप्ति 283 2023 बैकुंठपुर जिला कोरिया पुलिस ने सुलझाई अध्यक्ष कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
छत्तीसगढ़ जिला कोरिया मुख्यालय बैकुंठपुर के अंतर्गत का मामला सामने आया दिनांक 273 2023 को सूचना प्राप्त हुए की थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम कंचनपुर पंडोपारा में मृतिका बालकुमारी भगत की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर हत्या कर दी गई है इस सूचना पर तत्काल मौके पर जिला कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची तथा प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने से तत्काल डाग एक्वाड आर एफ एस एल की टीम अमेरिका पुर से बुलवा ई गई मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें गठित की गई तथा विवेचना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच प्रारंभ की गई मृतिका पुत्री एवं परिजनों ने विस्तृत पूछताछ की गई एवं इस आधार पर संदेही रामबदन राजवाड़े से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतिका का मकान आरोपी के द्वारा बनाया गया था तथा उसकी मजदूरी के रूप में पैसा लेना बचा था जिसके लिए आरोपी ने मृतिका को फोन किया जिस पर मृतका ने आरोपी को घटना दिनांक की रात में अपने घर बुलाया।
आपको बता दें कि जहां आरोपी एवं मृतिका के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद हुआ इसके फलस्वरूप आरोपी ने घर में ही रखें संज्ञा से सोए अवस्था में मृतक के सिर पर वार किया तथा मृतिका का मोबाइल बंद कर अपने साथ लेकर घर चला गया आरोपी रामबदन राजवाड़े निवासी महुआ पारा पर्वत थाना चर्चा के कब्जे से मोबाइल जप्त किया गया तथा मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह उप निरीक्षक कमलेश्वर साय पैकरा आरक्षक विमल जायसवाल सेजल जैस्वाल दिनेश भानु प्रताप सिंह इलियास हुजूर लालता राजवाड़े प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी अरविंद कॉल आरक्षक रामायण सिंह का सराहनीय योगदान रहा

