जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन पर।

जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मनेंद्रगढ़, 05 जुलाई 2023 – कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में 27 जून से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।इस हेतु एक जागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुलेमान खान द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखाकर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा एवं गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गांव गांव में पहुंचकर आम नागरिकों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए लोगों को जागरूक करेगी। बड़े स्तर पर जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए एलटीटी कैंप एवं एनएसपीटी कैंप का आयोजन भी आगामी समय में किया जाएगा। बारिश के मौसम को देखते हुए डायरिया से बचाव एवं सुरक्षा के लिये डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

