सागरपुर स्थित झुमका डेयरी की अलाभप्रद गायों की नीलामी 12 जून को

कोरिया 11 जून 2020/ जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सागरपुर स्थित झुमका डेयरी इकाई परिसर में अलाभप्रद गायों की नीलामी 12 जून को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जायेगी। इस हेतु इच्छुक आम नागरिक निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
