काष्ठागार बैरियर में तैनात किये गए सीएएफ प्रधान आरक्षक से बदसलूकी करने वाले दो व्यकित्यो के विरुद्ध अपराध दर्ज |
कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ – काष्ठागार बेरियर पर कोरोना महामारी की वजह से निरिक्षण ड्यूटी कोविड-19 हेतु तैनात किये गए सीएएफ के प्रधान आर० श्री रमाशंकर सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र करीब 33 वर्ष सा० 12वी बटालियन जो काष्ठागार बेरियर में निरिक्षण ड्यूटी कोविड-19 पर तैनात थे तथा उन्होंने थाना मनेन्द्रगढ़ में आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया की आदेश मुताबिक आने जाने वालो की चेकिंग किया जा रहा था वही चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति आकर अपनी स्कूटी को रोड के बिच में खड़ी कर दिये तब उनको मना करने पर वे बोलने लगे की हमे नही पहचानते हो कहकर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी का बाया बाह फट गया और विवाद बढ़ता देख कर ड्यूटी में तैनात अन्य कर्मचारी बीच बचाव किये है तब दोनो व्यक्ति वहां से भाग गए | उक्त रिपोर्ट पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्र० 216/20 धारा 294,506,353,186,34 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया |
आरोपी :- 01. सत्येन्द्र त्रिपाठी पिता सुरेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी उम्र 26 वर्ष (चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़)
02. अंजोर सिंह पिता कल्याण सिंह गोंड उम्र 23 वर्ष ( लोको कॉलोनी मनेन्द्रगढ़ )

