आपातकालीन एवं बाढ़ बचाओ जिला कोरिया अंबिकापुर एवं बिलासपुर की संयुक्त टीम दवारा अथक प्रयास से 3 दिन बाद दुबे युवा के सव को स्कूबा डाइवर एवं तैराक द्वारा निकाला संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव जी मौजूद रहे।
कमरून निशा

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया /
आपातकालीन एवं बाढ़ बचाओ जिला कोरिया अंबिकापुर एवं बिलासपुर की संयुक्त टीम दवारा अथक प्रयास से 3 दिन बाद दुबे युवा के शव को स्कूबा डाइवर एवं तैराक द्वारा निकाला गया जिसमें नगर सेना एवं एसडीआरएफ के कुल 32 जवान एवं 2 अधिकारी का योगदान रहा है।


