कलेक्टर ने किए कोरोना नियत्रंण के निर्देशों को लागू करने हेतु इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त

कमरून निशा
कोरिया 8 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा जिले के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना नियत्रंण के निर्देशों को लागू करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को इन्सीडेन्ट कमान्डर का दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त इन्सीडेन्ट कमान्डर अपने-अपने क्षेत्रों में निर्देशों का पालन कराने हेतु जिम्मेदार होंगे, साथ ही निर्धारित क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इन्सीडेट कमान्डर के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेंगे। इन्सीडेन्ट कमान्डर विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल अधोसरंचना के विस्तार के लिए आवश्यक संसाधन, वस्तुए एव सामग्री बिना किसी रूकावट के उपलब्ध रहे।
अनुभाग बैकुंठपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ए.एस. पैंकरा, तहसील बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमति ऋचा सिंह एवं नायब तहसीलदार भीष्म पटेल तथा उप तहसील पटना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमति अंकिता पटेल को इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है। इसी तरह अनुभाग खड़गवां क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री पी.व्ही. खेस, तहसील खड़गवां क्षेत्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अशोक सिंह, तथा तहसील चिरमिरी हेतु नायब तहसीलदार श्री मनोज पैंकरा, अनुभाग सोनहत क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कौशल प्रसाद तेन्दूलकर एवं तहसील सोनहत हेतु श्री उत्तम सिंह को इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है। अनुभाग मनेन्द्रगढ़ क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आरपी चौहान, तहसील मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सुधीर खलखो, एवं उप तहसील केल्हारी हेतु नायब तहसीलदार श्री बजरंग साहू, अनुभाग भरतपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विरेन्द्र लकड़ा, तहसील भरतपुर हेतु श्री मनमोहन सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री विप्लव श्रीवास्तव को उप तहसील कोटाडोल के लिए इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये तथा इस पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं जिसमें कार्यापालिक दंडाधिकारियों को क्षेत्र निर्धारित करते हुए इन्सीडेन्ट कमान्डर के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.