कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने पर स्टॉफ नर्स निलंबित. जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में थीं पदस्थ

kamrun nisha

कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने पर स्टॉफ नर्स निलंबित

जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में थीं पदस्थ

कोरिया 08 जुलाई 2024। जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में वर्ष 2013 से पदस्थ एक स्टॉफ नर्स दीपशिखा तिवारी को कार्य मे बेहद लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार स्टॉफ नर्स दीपशिखा तिवारी के खिलाफ जिला अस्पताल, बैकुंठपुर में लगातार कार्य में बेहद गम्भीर लापरवाही, हीलाहवाला बरतने की शिकायत मिल रही थी। कार्यालयीन समय पर अस्पताल नहीं पहुंचती थीं। उन्हें लगातार इस बारे में निर्देश देते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। गत दिनों डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान भी समय पर स्टॉफ नर्स, दीपशिखा तिवारी अस्पताल नहीं पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा स्टॉफ नर्स दीपशिखा तिवारी को ईसीजी कक्ष में काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी, किन्तु उनके द्वारा कभी भी जिम्मेदारी से काम नहीं की, वहीं उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित तिथि को भी हस्ताक्षर करने और मनमानी करने की शिकायत मिली थी।

इन तमाम गम्भीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर को निर्देश दिए कि स्टॉफ नर्स दीपशिखा तिवारी को इस कदाचरण की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.