राज योगिनी डॉक्टर दादी प्रकाशमणि का 17वी पुण्यतिथि, विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया ।
kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बैकुंठपुर गढ़ेल पारा में 25 अगस्त को परम आदरणीय राज योगिनी डॉक्टर दादी प्रकाशमणि का 17वी पुण्यतिथि, विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया । बी के रेखा बहन ने दादी जी की जीवन कहानी तथा उनके विशेषताओं पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा की दादी जी दिव्यता की मूर्ति महान तपस्वी आध्यात्मिकता से परिपूर्ण आदरणीय दादी जी बचपन से ही दिव्य आभा से आलोकित थी दादी जी की अलौकिक शक्ति को पहचान कर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने दादी प्रकाशमणि जी वअन्य माताओं कुमारियों का संगठन बनाकर अपना सर्वस्व ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित किया तब से दादी जी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की एक स्थापना स्तंभ के रूप में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को प्रस्तुत करने में एक अनुपम प्रेरणा स्रोत बनी दादी जी ने जिस प्रकार यज्ञ की वृद्धि की मातृ स्नेह से सब की पालना की यज्ञ का प्रशासन जिस कुशलता के साथ संभाल उसे कोई भी भूल नहीं सकता दादी जी बाबा की आती दुलारी सच्चाई और पवित्रता की प्रतिमूर्ति थी दादी जी शुरू से ही यज्ञ के प्रशासन में सदा आगे रही ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने अपने देवास के पूर्व संध्या पर दादी जी के अदम्य साहस निष्ठा ईमानदारी तथा विश्व कल्याण की सेवाओं में समर्पित को देखते हुए अपना हाथ दादी जी के हाथ में देते हुए अपनी सर्व शक्तियां हस्तांतरित कर ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बागडोर सौंपी तब से लेकर जीवन के अंतिम क्षण तक दादी जी ने कुशल प्रशासन के द्वारा अपनी अथक सेवाएं देते हुए सभी ब्रह्मा वत्सो को एकता के सूत्र में पिरोकर हर एक की विशेषता को कार्य में लगाते हुए अनेक अनेक यादगार कायम किये दादी जी ने 25 अगस्त 2007 को अपनी भौतिक देहात का त्याग कर दिया। ऐसी ममता मयी त्याग की मूरत परम श्रद्धेय दादी जी को सभी ब्रह्मा कुमार कुमारियों ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा एक पेड़ दादी जी के नाम सभी को सौगात के रूप में बांटा गया 180 पौधे बांटें गए। जिसमें नीम आम पपीता कटहल जामुन नींबू आदि था इससे पर्यावरण को शुद्ध साफ स्वच्छ एवं हमें ऑक्सीजन मिलता रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल जी, प्रकाश जायसवाल जी, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, डॉ ज्ञानेंद्र कुशवाहा जी , धर्मावती राजवाड़े, सुश्री ममता कुशवाहा, रीता यादव आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित किये एवं ब्रह्मा भोजन किया।

