शीतला माता मंदिर का दो दिवसीय 17 वाँ वार्षिक मोहत्सव प्रारंभ मुंडन संस्कार व पूजा अर्चना के लिए उमड़े श्रद्धालु, भव्य जागरण का हुआ आयोजन

कमरुन निशा
सूरजपुर: प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी मानेहरू महलवाला वाला परिवार के द्वारा संचालित शीतला माता मंदिर का 17 वाँ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।मानहेरु महलवाला परिवार के सुनील अग्रवाल(बॉबी) व संस्कार अग्रवाल ने बताया कि पूर्वजों के समय से चली आ रही परंपरा अनुसार भिवानी स्थित ग्राम मानहेरु मैं कुलदेवी माने जाने वाली शीतला माता की पूजा अर्चना कर परिवार में जन्म लेने वाले संतान का मुंडन संस्कार किया जाता है।
गौरतलब है कि पूर्वजों के अनुसार पूजा के दिन ठंडा खाने की परंपरा है यह त्यौहार फागुन माह में मनाया जाने वाला होली त्यौहार के बाद चैत्र माह के प्रारंभ में पहले सोमवार को बासौड़ा त्योहार के रूप में मनाया जाता है। जिसमें पति-पत्नी गठ जोड़े की गांठ लगाकर अपनी संतान के साथ माता शीतला की धोक लगाकर 1 दिन पूर्व बनाए ठंडे मीठे चावल का भोग लगाया जाता है। तत्पश्चात मुंडन संस्कार कार्यक्रम संपन्न होता है।

बुजुर्गों के अनुसार भिवानी स्थित मानहेरु मैं संतान का मुंडन संस्कार कराया जाता था। परंतु वर्ष 2004 में महलवाला परिवार के द्वारा मानहेरु से एक ईंट लाकर 23 मार्च 2004 को शीतला माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस संबंध में बुजुर्गों का कहना है कि मानहेरु ना पहुंच पाने वाले लोग सूरजपुर स्थित शीतला माता मंदिर में मुंडन संस्कार करा सकें। तब से लेकर 17 वर्षों से आज तक शीतला माता मंदिर में अनवरत पूजा अर्चना व मुंडन संस्कार का आयोजन होते आ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सुबह 7:00 बजे पूजा अर्चना व शीतला माता को चुनरी अर्पण, शीतला माता की धोक व मुंडन संस्कार तथा देर रात तक शीतला माता का जागरण व कीर्तन का आयोजन किया गया। आज मंगलवार को सुबह शीतला माता की धोक लगाने के साथ-साथ दोपहर में शीतला माता का विशाल भंडारा तथा शाम को पुनः शीतला माता की धोक के साथ समस्त धार्मिक

अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने में बैजनाथ अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, विष्णु राम अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, ज्ञानीराम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल(बिलासपुर), प्रमोद अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेश महलवाला, अनिल अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल, देवानंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल(बॉबी), राकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, नैतिक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, यश अग्रवाल व प्रणव अग्रवाल सहित सूरजपुर, बिश्रामपुर, रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रा, मनेंद्रगढ़, जयनगर, सलका, अम्बिकापुर के पारिवारिक सदस्य सक्रिय रहे।
।

भजनों की अमृत वर्षा पर झूमते रहे श्रद्धालु
शीतला माता मंदिर के दो दिवसीय 17 वे वार्षिक उत्सव मैं सोमवार को बाहर से आए कलाकारों व म्यूजिकल ग्रुप के साथ-साथ मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार की टीम द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें देर रात तक श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं व बच्चों ने कीर्तन का भरपुर आनंद उठाया
