कलेक्टर धावड़े विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के दौरे पर, निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं और अधोसंरचना शीघ्र तैयार करने के निर्देश

kamrun nisha

कोरिया 07 अगस्त 2021/कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ का सघन दौरा किया। जिले में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के व्यवस्थित संचालन पर कसावट के लिए लगातार प्रयासरत कलेक्टर धावड़े ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर, उप स्वास्थ्य केंद्र बरसबसपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागपुर, बेलबहरा का निरीक्षण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र बरसबसपुर के शाम में बंद रहने की मिली शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी को स्वास्थ्य केंद्र परिसर आवास में रहने और शाम में भी केंद्र के संचालन के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सघन निरीक्षण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी, प्रसूति कक्ष, संस्थागत प्रसव आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक सुधार और मरम्मत कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां पुराने बंद पड़े वाटर एटीएम में सुधार और कालातीत दवाइयों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलबहरा में उपस्थित सिरौली, परसगढ़ी और कोथारी उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मियों से बात कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और सीईओ जनपद पंचायत एवं आरईएस के संबंधित अधिकारियों को शीघ्र स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधएं व अधोसंरचना तैयार करने के निर्देश दिए।

ग्राम मोरगा में उद्यानिकी के वृक्षारोपण तथा गौठान पिपरिया एवं बेलबहरा का किया निरीक्षण
कलेक्टर धावड़े ने मोरगा में उद्यानिकी विभाग के वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। यहां उद्यानिकी विभाग द्वारा 40 एकड़ में फलदार एवं वनीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं जिससे स्वसहायता समूहों को जोड़कर आजीविकमूलक गतिविधियां संचालित की जा सके। ग्राम बेलबहरा एवं पिपरिया में गौठान का निरीक्षण कर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी ली और निर्मित वर्मी खाद के शीघ्र उठाव कराए जाने के निर्देश दिए। ग्राम पिपरिया के गौठान में चारागाह एवं बाड़ी विकास कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने बेहतर काम करने को प्रोत्साहित किया।

अंतर्राज्यीय बैरियर घुटरीटोला पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत

कलेक्टर धावड़े और सीईओ जिला पंचायत दुदावत अंतर्राज्यीय बैरियर घुटरीटोला पहुंचे। यहां उन्होंने आबकारी विभाग एवं आरटीओ के नाकों का निरीक्षण किया और संधारित पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने चेक पोस्ट पर उपस्थित कर्मचारियों से अंतर्राज्यीय बैरियर से अवैध परिवहन की जानकारी भी ली। इस दौरान एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्रीमती नयनतारा तोमर, सीईओ जनपद पंचायत श्री संजय राय एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.