शैलेश शर्मा नीरज पांडे के साथ में बैठे 8 सदस्य कोरिया बचाव मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन का 20 दिन

Kamrun nisha

शैलेश शर्मा के द्वारा बताया गया कि आज व्यापारी भाइयों के द्वारा धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं आज 20 दिन है अपने मांगों को लेकर बैकुंठपुर – न्यूज़ कोरिया जिले मुख्यालय से है जहां मनेंद्रगढ़ जिला बनने से कोरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध दिखाई दे रहा है वहीं जिले वासियों के द्वारा कोरिया बचाओ मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें व्यापारी भाइयों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। धरने पर बैठकर
0— आपको बता दे कि मनोज गुप्ता के द्वारा बताया गया कि हमारे जिले का बंटवारा दुर्भाग्यपूर्ण हुआ है कोरिया जिला 5 ब्लॉक का छोटा जिला था जहां लोग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से जुड़े हुए थे। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि जो बंटवारा हुआ है उसके बाद हमारी 1 सूत्री मांग है की हमें खड़गाव,बैकुंठपुर एवं सोनहत तीनों ब्लॉक समेत कोरिया वन मंडल जो बना हुआ है उसकी मांग करते हैं साथ ही बैकुंठपुर को संभाग मुख्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह धरना प्रदर्शन उग्र अनशन का रूप लेगा यह हमारे हक की लड़ाई है।
0— एक बार फिर आपको बताा रहे अभय बड़ेरीया जिसके पश्चात शैलेश शर्मा नीरज पांडे अबे बड़ेेरीया दयाशंकर गुप्ता विजय सोनी संजय गुप्ता सत्यम गुप्ता मनोज गुप्ता शैलेश शिवहरे पंकज गुप्ता अरशद खान घनश्याम साहू शाहिद अशरफी यह सभी कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं प्रदेश के मुखिया को चेतावनी बार-बार दे रहेे हैं कि संभल जाओ बाद मेंं संभालने का मौका नहीं देंगे,,,

विजय सोनी के द्वारा बताया गया एवं सदस्यों ने कहा कोरिया जिले का विभाजन गलत तरीके से हुआ है विभाजन के लिए जिन क्षेत्रों का चयन किया गया उन क्षेत्रों के ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही ग्रामीणों की सहमति ली गई इस विभाजन से पूरे जिले को नुकसान हो रहा है एवं विभाजन के बाद कोरिया जिला बहुत छोटा हो गया है साथ ही उन्होंने कहा राजनीतिक लाभ लेने के लिए जिले का बंटवारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.