नपा बैकुंठपुर सीएमओ संजय दुबे , साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण निर्बाध कार्य जारी शानदार

kamrun nisha

नगर पालिका की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण निर्बाध कार्य जारी एक नंबर का शानदार

जिला कोरिया बैकुंठपुर सीएमओ संजय दुबे के द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2021 में क्रय किए गए ई-रिक्शाओं की गारंटी अवधि वर्ष 2023-24 में समाप्त हो चुकी है, इसके बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। नगर पालिका द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद सुव्यवस्थित योजना के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य लगातार जारी रखा गया है। दुबे के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र में तीन ई-रिक्शा, 13 मैन्युअल रिक्शा, दो ट्रैक्टर एवं 3 मिनी टिप्पंरों के माध्यम से घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। यह कार्य विशेष रूप से महिला सफाई कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जो प्रतिदिन निर्धारित समय पर शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित कर रही हैं। इससे न केवल स्वच्छता व्यवस्था बेहतर हुई है, बल्कि महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए शासन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, जो ई-रिक्शा वर्तमान में खराब स्थिति में हैं, उनकी बैटरी बदलने एवं अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। नगरपालिका सीएमओ संजय दुबे के द्वारा ये भी बताया गया कि

इसी क्रम में दिनांक 05 दिसंबर 2025 को मरम्मत कार्यों हेतु भावपत्र आमंत्रित किए गए हैं, जिनकी अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। भाव पत्र प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र ही खराब ई-रिक्शाओं की मरम्मत कराई जाएगी, जिससे शहर के कचरा उठाव कार्य में और अधिक गति लाई जा सकेगी। नगर पालिका का कहना है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वास्थ्यकर बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से नगर पालिका के कर्मचारी प्रतिदिन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ साफ-सफाई कार्य में जुटे हुए हैं और आने वाले समय में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। यह मेरा अथक प्रयास रहेगा । सीएमओ संजय दुबे नगरपालिका बैकुंठपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published.