आत्मानंद खरवत मैदान में सुशासन सप्ताह के विशेष शिविर का आयोजन

आत्मानंद खरवत मैदान में सुशासन सप्ताह के विशेष शिविर का आयोजन

जाति प्रमाण पत्र, पौधा रोपण और किसानों को ऋण पुस्तिका प्रदान की गई

kamrun nisha

कोरिया, दिसंबर 2025/
भारत सरकार के सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर अभियान के अंतर्गत जिले में 22 दिसंबर 2025 को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम खरवत के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के मैदान में आज सुशासन सप्ताह के चौथे चरण की विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा, शिविर में आए सभी लोग जागरूक हों, शासन की योजनाओं का लाभ लें और अन्य तक जानकारी पहुंचाएं। शासन जन समस्याओं के समाधान के लिए ही योजनाएं बनाता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने कहा, सरकार की मंशानुसार यह शिविर आयोजित किया गया है। सभी इसका अधिक-से-अधिक लाभ उठाएं।

स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं 2 टीबी मरीजों को पोषण बैग वितरित किए। आयुष विभाग ने निःशुल्क आयुष काढ़ा व दवाइयां बांटीं। कृषि विभाग ने 12 किसानों को मसूर के बीज, 1 वनाधिकार पट्टा प्रदान की गई। अनुविभाग बैकुण्ठपुर द्वारा 4 आय, 1 निवास, 3 जाति, 2 सीमांकन प्रमाण पत्र वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना अंतर्गत 2 महिलाओं को चेक तथा मछली विभाग ने 1 हितग्राही को मछली महाजाल और मछली बिज प्रदान किया गया।

सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं जिला सीईओ के द्वारा किया गया एवं विभागों के स्टालों में लगाए गए योजनाओं की जानकरी भी ली।

इस शिविर मे जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.