कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर प्राप्त शिकायत के तहत छिदडाँड़, बैकुण्ठपुर जिला-कोरिया स्थित शिवानी नर्सिंग होम का जिला स्तरीय टीम द्वारा नसिंग होम एक्ट के तहत निरीक्षण किया गया।

kamrun nisha

आज दिनांक 27.08.2021 को
निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम में लैब का संचालन हो रहा था जिसका पंजीयन नही था । निरीक्षण के समय लैब को आगामी आदेश तक सील बंद कर दिया गया है। बी.एम.डब्लू. का पालन सही तरीके से नही हो रहा था।
शिवानी नर्सिंग होम के बगल में संचालित भवानी मेडिकल स्टोर में भी शिकायत के तारतम्य में औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में भारी अनियमिताये एवं मौके पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए जो कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1945 के नियम 65(2) का उलंघ्न है। स्वास्थय विभाग द्वारा गठित टीम ने तत्काल औषधि प्रतिष्ठान को आगामी आदेश तक बन्द किया गया। जिला स्तरिय गठित टीम में स्वास्थ्य विभाग की डी०पी०एम० रंजना पैकरा, वरिस्ठ डॉ.डी. के. चिकंजूरी, बी.एम.ओ. सुरेन्द्र पैकरा और प्रदीप सूर्यवंशी सहायक ग्रेड -3, नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं खाद्य एवं औषधि प्रसासन से औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा, आलोक मिंज, नमूना सहायक प्रमोद पैंकरा मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.